Shubh somwar status in hindi

शुभ सोमवार स्टेटस - Shubh somwar status in hindi

 






Shubh somwar status in hindi
Shubh somwar status in hindi

    अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का,
    काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
    हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते है,
    ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्रीराम के पलते है।
    शिव ही दीपक शिव ही बाती,
    शिव जो नही तो सब कुछ माटी।
    ध्यानमग्न रहते सदा, पर्वत पर है वास,
    सबकी भोलेनाथ जी, करते पूरी आस।
    सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
    शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
Somwar status
Somwar status



    कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
    शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
    हर - हर महादेव बोले जो हर जन,
    उसे मिले सुख समृद्धि और धन।
    आप जिस नजर से दुनिया को देखेंगे,
    आपको दुनिया वैसी ही नजर आएगी।
    सूरज जब पलकें खोले मन ऊँ नमः शिवाय बोले,
    मैं दुनिया से क्यों डरूं मेरा रक्षक है बम बोले।

Shubh somwar status
Shubh somwar status


    चार वेद अठारह पुराण में जो कुछ विद्यमान है,
    उन सबसे बड़ा मेरे लिए मेरे शिव का नाम है। 
    न किसी प्रकार की चिंता, न किसी प्रकार का भय,
    क्योंकि मेरे जुबां पे है हमेशा, मेरे महादेव की जय।
    दिल में तुझे बिठाके कर लूं मैं बंद आंखें,
    जपु गौरी शंकर भोले, तूने मन के द्वार खोलें।
    सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है,
    सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है। 
    आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,
    100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।
    किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
    और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
    मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
    शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
    ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
    जब मेरा भोला देता है, दिल खोल कर देता है।
    जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
    तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
    हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
    क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।
    सोमवार की सुबह नई किरणों का एहसास करो,
    क्यों मुरझाये से हो अब तो नई मुस्कान भरो। 

शुभ सोमवार स्टेटस
शुभ सोमवार स्टेटस


    सोमवार का दिन प्यारा हमें,
    दुनिया में भोले का ही सहारा। 
    मत कोशिश करो हमारे जैसे बनने की,
    महाकाल के भक्त पैदा होते है बनाये नहीं जाते।
    मोबाइल का नेटवर्क भले ही 3G या 4G पर चलता है
    पर संसार का नेटवर्क तो शिवG से ही चलता है। 
    भगवान भोलेनाथ, माँ पार्वती सहित समस्त 
    देवी देवताओं की कृपा आप पर बरसे शुभकामनाये। 
    शिवजी आपके जीवन मे प्रकाश लाए,
    शिव जी आपके जीवन को सुंदर बनाए।
    महादेव ने जिस पर भी डाली छाया,
    उसकी किस्मत की पलट गई काया। 
    मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है,
    हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है।
    ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
    भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।
    हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
    हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।
    कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम,
    हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम। 

Post a Comment

0 Comments